निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी आप:- विनय पटेल
बूथ स्तर का संगठन बनाने में जुटी आप:-विनय पटेल
नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय संजय सिंह के दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद प्रयागराज के नगर निकाय चुनाव जिला प्रभारी बनाकर भेजे गए पंचायत सेल के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी का जनपद में प्रथम आगमन हुआ।
इस दौरान इलाहाबाद उत्तर और प्रयागराज दक्षिण के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद और सर्वेश यादव की उपस्थिति में पूरे जनपद के विधानसभा वार वार्ड वार संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच एक समीक्षा बैठक की आहुति की गई।
बैठक के दौरान संगठन को लेकर विशेष चर्चा परि चर्चा की गई। आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आप पार्टी अपनी योजनाओं के अनुसार चुनाव लड़ेगी और अपने मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयत्न करेगी। समीक्षा बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव और डॉक्टर अल्ताफ से जिला चुनाव प्रभारी विनय पटेल पूरी संगठन से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी। प्रभारी द्वारा रिपोर्ट पढ़ने के बाद सभी जिम्मेदार साथियों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर हो जाएं क्योंकि पार्टी पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी विनय पटेल जी ने कहा कि संगठन ताकत होती है किसी भी चुनाव को लड़ने से ठीक पहले। संगठन के जिम्मेदार साथियों अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन के लिए एकजुट हो जाएं और पूरी दमखम के साथ तैयारियां शुरू कर दें।
संबोधन के दौरान जिला प्रभारी विनय पटेल जी ने कहा कि ओशो का वचन है , दुनिया में कोई भी इंसान कोई भी जिम्मेदारी बिना स्वार्थ के नहीं करता है अगर कोई यह कहता है कि हम स्वार्थ के बिना ही इस काम को पूर्ण करेंगे वह झूठ बोल रहा है। इसलिए हर एक कार्यकर्ता को पार्टी की जरूरत है और पार्टी को एक-एक कार्यकर्ता की जरूरत है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। जब तक स्वार्थ की भावना के साथ हम शिद्दत से नहीं लगेंगे तब तक हम किसी भी काम को सही अंजाम तक नहीं पहुंचा पाएंगे। इस समीक्षा बैठक के दौरान श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा जी प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भलशाही प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा अयोध्या प्रांत के प्रभारी विकास पटेल, नितिन पटेल, निखिल भारतीय, पल्लवी मालवीया, पूनम सिंह, विकास तिवारी,अमन कुमार, मनीष द्विवेदी, संजय पांडे, मो. कादिर, रितेश सिंह, विशाल यादव, संतोष भारतीय, सतेन्द्र चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, हरीश वर्मा, जावेद अहमद, विमलेश सोनकर, हिमांशु त्रिपाठी, गोलू सोनकर, दीपक केशरवानी, कप्तान पटेल, रावेंद्र पांडेय, रविन्द्र श्रीवास्तव, समेत सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।