पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे और रेलवे का निजीकरण भी फेल करेंगे मनोज पांडे
झुग्गी झोपड़ी रिपोर्टर इसरार अंसारी
प्रयागराज/वाराणसी 29 मार्च । आज पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल कार्यालय पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के नेतृत्व में रेल के निजीकरण, निगमीकरण व एन पी एस के खिलाफ विशाल धरना सम्पन्न, विशाल धरना को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि “इंडियन रेलवे इम्प्पलाइज फेडरेशन” राष्ट्रीय अध्यक्ष- कॉम मनोज पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन आंदोलन निर्णायक मोड़ पर है हम अपने हक पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे और रेलवे मे निजीकरण को भी फेल करेंगे । कामरेड मनोज ने कहा कि जब हमारा विचार एक है, जब हमारा संघर्ष एक है, तब हम एक यूनियन क्यो नही ?
फिर मनोज पाण्डेय ने पूर्वोत्तर रेलवे वर्कर्स यूनियन का एन ई रेलवे मेंस काग्रेस में विलय की घोषणा किया, जिसका पूर्वोत्तर रेलवे वर्कर्स यूनियन के संगठन मंत्री डॉ कमल उसरी ने समर्थन किया,
एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि हम आज से एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस को इंडियन रेलवे इम्प्पलाइज फेडरेशन से सम्बद्ध करता हूँ, पूर्वोत्तर रेलवे वर्कर्स यूनियन का एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस में विलय के साथ बाद पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारियों का संघर्ष और मजबूत होगा,
कॉम मनोज पाण्डेय व अखिलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार 100डेज़ एक्सन प्लान लाकर रेलवे के उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण करना चाहती थी जिसे हम लोगो फेल किया है लेकिन अब राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन लाकर और चार श्रमिक संहिता बनाकर सरकार कर्मचारियों के बचे हुए अधिकारों पर भी चौतरफा हमलावर हो गई हैं, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन में 90 यात्री गाड़ियां, 400 रेलवे स्टेशन,741 km कोंकण रेलवे,15 रेलवे स्टेडियम, 265 गुड्स शेड, 4 हिल स्टेशन, 1400 km ओवहरहेड इक्विपमेंट इत्यादि पूंजीपतियों को देकर सरकार 1.52 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी,
“फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे” राष्ट्रीय महासचिव- कॉम राजेन्द्र पाल ने कहा कि FANPSR लगातार NMOPS के साथ मिलकर संघर्ष करता रहा है, उसी का नतीजा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल हुई है, अब FANPSR/ NMOP रेल, सेल, भेल, कोल, रक्षा, स्वास्थ्य, बैंक, बीमा, सहित सभी केंद्रीय कर्मचारियों के साथ व्यापक एकजुटता बनाते हुए एनपीएस के खिलाफ लगातार बड़ी पहलकदमियां ले रहा है, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली हमारा लक्ष्य है,
*विशाल धरने में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन रेलवे इम्प्पलाइज फेडरेशन IREF राष्ट्रीय अध्यक्ष- मनोज पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे महासचिव राजेंद्र पाल, IREF राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -डॉ कमल उसरी, डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीप यादव, संगठन मंत्री सुशील कुमार, कॉपरेटिव सदस्य मृत्युंजय कुमार, – — इत्यादि लोग शामिल रहें, धरने की अध्यक्षता एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व संचालन वाराणसी मंडल मंत्री दुर्गेश पाण्डेय ने किया।