पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के समक्ष क्रमिक आमरण अनशन पर आज भी बैठेगी पीड़िता चंदो देवी
प्रयागराज 27 फरवरी, करछना थानांतर्गत ग्रामसभा सेमरी मजरा ताल का पुरवा निवासिनि चंदो देवी पत्नी स्व. रामअभिलाष सोमवार को विपक्षीगण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बाबत कार्यालय पुलिस उपयुक्त यमुनानगर के समक्ष क्रमिक आमरण अनशन पर बैठी। पांच बजे तक कोई कार्यवाही न होने पर चंदो देवी ने बताया जब तक विपक्षीगणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती तब तक कार्यालय पुलिस उपयुक्त यमुनानगर के समक्ष क्रमिक आमरण अनशन जारी रहेगा।
बता दे कि चन्दो देवी पत्नी स्व. राम अभिलाष ग्रामसभा सेमरी ताल का पुरवा, थाना करछना की निवासिनि है। प्रार्थिनी ने दिनांक 13.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विपक्षीगणों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बावत शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें विपक्षीगण जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली देते हुए अश्लील हरकत किये तथा 5500/- रुपये लूट लिये के सम्बन्ध में था। जिसमें क्षेत्राधिकारी करछना दिनांक 14.11.2022 को जांच के लिए पीड़िता के घर आये तथा पीड़िता से मिलकर उससे जानकारी लिया तथा जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर चले गये। क्षेत्रधिकारी करछना के जाने के पश्चात पीड़िता खेत में स्थित अपनी कुरिया / मडई में जा ही रही थी तभी रास्ते में समय लगभग रात्रि 6:00 बजे पीड़िता से कस्तूरबा गांधी महिला समाख्यान स्कूल के सामने विपक्षीगण आये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये पीड़िता के साथ अश्लीलता की पीड़िता को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये भद्दी भद्दी गालियां देते हुये जान से गोली मार दूंगा तो कम तमाम हो जाएगा तथा अन्य विपक्षी ने कहा कि उप जिलाधिकारी करछना ने जो कागज पर अंगूठा / हस्ताक्षर के लिए दिया है उसमें हस्ताक्षर करा लो बाद में इनको ठिकाना लगा दिया जायेगा विपक्षीगणों ने जबरजस्ती अंगूठा लगवा लिया और कहा कि अभी तो छोड़ दे रहे है बाद में पीड़िता को ठिकाना लगवायेंगे इस वाकया से पीड़िता काफी डरी व सहमी है। प्रार्थिनी को डर है कि कही उसकी हत्या न करवा दिया जाय।
पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी करछना व थानाध्यक्ष करछना का विपक्षीगणो से सांठगांठ का आरोप भी लगाया है क्योकि विपक्षीगण अभी तक अपने बचाव के लिये बीस भेंड़ और दस बकरी को बेच चुके है। पीड़िता हार मानकर विपक्षीगणो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बावत कार्यालय पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के समक्ष आज भी धरने पर बैठेगी।