प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि निर्गत किए जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू न कराये जाने वालो के विरूद्ध आरसी जारी किए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं संस्थाओं को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं लंबित आवासों के जियो टैगिंग का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही नगर पंचायतों एवं नगर निगम में तहसील स्तर पर लंबित आवेदन पत्र को जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त जिन लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु धनराशि निर्गत की जा चुकी है किंतु उनके द्वारा आवास निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है उन्हें आरसी जारी करते हुए धनराशि वापस कराने की कार्यवाही हेतु एसडीएम को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, परियोजना अधिकारी डूडा, सीएलटीसी एवं संस्थाओं के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।