प्रयागराज आज होने वाली नयी नयी बिमारी ईसका कारण अपने घर के आसपास गन्दगी बनाये रखना जबकि नगर निगम ने आपके घर कार्यालय रैस्टोरेंट के कुडा करकट को आपके घर तक पहुंच कर कुडा गाडी रोज सुबह आपसे कुडा कलेक्सन करने के लिये सफाई कर्मचारी लगे हैं आप अपने कुडे को उन्हे दे जिससे आपका घर मोहल्ले की गली दरवाज़े साफ स्वच्छ बनी रहे नयी नयी बिमारी उतपन्न हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक ये गन्दगी और शरीर के अन्दर धिरे धिरे स्लो प्वाईजन का सबसे जादा ये पालिथिन कोई कोर कसर नही छोड रही है जब तक पालिथिन का इस्तेमाल करना हम आप बन्द नहीं करेगे ये नयी नयी बिमारियों को जन्म देगी जिसका असर पर्यावरण को उनके जडो को नुकसान पहुंचाने मे जोरो से सहायक साबित हो रही है ईससे पर्यावरण को काफी नुकसान का सामना करना पड रहा है अपने शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए पालिथिन प्लास्टिक थर्माकोल के बने ग्लास पत्तल कप के स्थान पर कपड़े के थैले कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल का ही प्रयोग करे जो शहर के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिये सही सिद्ध साबित होगी अब स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाना होगा तभी हम अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे नम्बर वन बनाने मे सफल होगे ईसके लिये नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी सुबह दोपहर रात शहर से गन्दगी को हटाने मे सफाई कर्मचारी के साथ लगे रहते है अब हमे आपको संकल्प लेना होगा की नगर निगम का सहयोग कर शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखेगे न गन्दगी करेगे न दूसरे को करने देगे