बहुजन संगठनों द्वारा आयोजित बहुजन उत्थान महासम्मेलन

बहुजन संगठनों द्वारा आयोजित बहुजन उत्थान महासम्मेलन

झुग्गी झोपड़ी रिपोर्टर इसरार अंसारी प्रयागराज 14 मार्च
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उदित राज पूर्व सांसद एससी एसटी ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि हरिओम साहू जी संजय राज खटीक जी रंजीत सोनकर जी व हजारों की संख्या में बहुजन साथी ईकट्ठा हुए जिसमें मुख्य वक्ता उदित राज जी ने बाबासाहेब आंबेडकर का नाम नए संसद भवन पर हो वह निजी क्षेत्र में आरक्षण हो आरक्षण की रक्षा हो दलितों की भागीदारी हो सभी प्राइवेट संस्थानों में उन्होंने कहा जिस तरह से मोदी सरकार में सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है इस तरह से देश की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है यह लोग फर्जी मीडिया के माध्यम से झूठे आंकड़ा पेश करते हैं और देश को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं इनका मकसद बहु जनों को कमजोर करना वहीं के हक अधिकार को छीन ना इसी कड़ी में आगे वक्ता के रूप में हरिओम साहू जी ने कहा संविधान बचाने के लिए बहु जनों को लामबंद होना पड़ेगा और गली मोहल्लों में गांव में अलग बजानी होगी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद होकर वोट करना होगा वक्ता की इसी कड़ी में वक्ता के रूप में वक्ता के रूप में संजय राज खटीक इंडियन जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिलाओं दलितों बहुजनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लामबंद होने की बात कही उत्तर प्रदेश में बहुजनों का जबर्दस्ती जमीन छीनना बहुजन का आरक्षण खत्म करना इस सरकार की मंशा है भाजपा अगर दलित विरोधी नहीं है तो बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के तहत सरकार के बड़े संपत्ति सरकार के निहित होनी चाहिए । बाबासाहेब आंबेडकर का नाम नए संसद भवन पर होना चाहिए सरकार अगर ईमानदार है तो 2024 के पहले जाति जनगणना उत्तर प्रदेश में कराए जब तक ऐसा नहीं होगा भाजपा बहुजन विरोधी मानी जाएगी और इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में बहुजन आंदोलन किया जाएगा और भाजपा को उत्तरप्रदेश से भगाने का काम बहुजन समाज के लोग करेंगे इसी कड़ी में मीनू राज ने महिलाओं के लिए बोला उत्तर प्रदेश में जंगलराज है महिलाओं का शोषण चरम सीमा पर है महिलाओं का रेप मर्डर हो जाता है उत्तर प्रदेश में f.i.r. तक नहीं लिखी जाती लोगों की गरीब महिलाओं की जमीन छीन ली जाती है और भाजपा महिलाओं के लिए फर्जी में वाहवाही लूट रही है कार्यक्रम में मुख्य आयोजक भानु जी इंद्रपाल जी रमाकांत पासी महेंद्र सरोज सोमनाथ सरोज वीरेंद्र कोल मंजू कोल रिंकू राज खटीक राकेश चौधरी इरशाद उल्ला दीपू साहू राजेश यादव दलजीत सिंह पटेल माधव सिंह मनोज सोनकर रणजीत सोनकर जेपी पटेल विनय कोल राजा साहू महेंद्र यादव सुरेश सुनकर शैलेंद्र सोनकर अमृतलाल सोनकर डॉक्टर संतलाल सुनकर राम सिंह आसाराम निरंजन सोनकर महेंद्र सरोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *