मऊआइमा को पुनः की भांति सोरांव सर्किल से जोड़ने की मांग अधिवक्ताओं ने उठाई
मऊआइमा(प्रयागराज) उच्च न्यायालय जिला न्यायालय सोरांव तहसील के अधिवक्ता इंटरनेशनल एडवोकेटस काउंसिल की तरफ से मऊआइमा थाने चौराहे पर एक बैठक कर अपनी अपनी राय रखी। कि मऊआइमा थाना जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र में है ।उसे सोरांव सर्किल में रखने की मांग अधिवक्तागणों ने की है।
मिली जानकारी। के अनुसार मऊआइमा थाने को सोरांव सर्किल से हटाकर फूलपुर सर्किल से जोड़ा गया है । इससे ग्राम वासियों को शिकायत और न्याय के लिए अपर पुलिस अधिकारी से करने के लिए फूलपुर जाने क
में बडी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
अधिवक्ताओं के कथानुसार पुलिस आयुक्त प्रयागराज तक पहुंचना आसान होगा मगर अपर पुलिस अधिकारी फूलपुर जाना बहुत मुश्किल होगा। क्योंकि फूलपुर के लिए सीधा मऊआइमा से कोई साधन नही है। मऊआइमा के पीडित सोरांव होकर या प्रयागराज होकर फूलपुर पहुंच पाएंगे। अगर किसी ग्रामीणों कोई काम हुआ तो पूरा दिन फूलपुर आने जाने में खराब हो जाएगा ।फिर न्याय सस्ता व सुलभ की बात बेईमानी हो जायेगी।अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को शिकायतीपत्र देकर
पूर्व की भांति मऊआइमा थाने को सोरांव सर्किल से जोड़ने की मांग की है।
जिसमें सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे । और सभी ने अपनी सहमति दी। इस बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद बिलाल ,रिजवान फारुकी, ख्वाजा शमशाद,अक्षय उपाध्या महेश वर्मा ,मोहम्मद इमरान , अभिषेक मिश्रा श्याम मोहन,इरफान अहमद, उमैर महमूद, रियाज उद्दीन,आर, पी ,यादव ज़िया उद्दीन ,मोहम्मद इरफान, जावेद अहमद ,इन्द्र देव सरोज ,बृजेश पटेल ,आदि मौजूद रहे।