मण्डलायुक्त ने माघ मेला क्षेत्र में श्रम विभाग की लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर संगम के प्राचीर में माघ मेले के विहंगम दृष्य के मध्य श्रम विभाग एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में श्रम विभाग के भव्य प्रदर्षनी एवं विभाग की लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रदर्षनी स्थल पर प्रमाण-पत्र का वितरण मुख्य अतिथि श्री विजय विश्वास पंत, आई0ए0एस, आयुक्त प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज एवं विषिश्ट अतिथि श्री शिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज की उपस्थिति में किया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उप श्रमायुक्त के साथ फीता काटकर प्रदर्षनी का औपचारिक उद्घाटन किया गया तथा समस्त उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया एवं प्रदर्षनी के प्रत्येक स्टाॅल का अवलोकन भी किया गया।
उत्तर प्रदेष दिवस के अवसर पर माघ मेले में परेड ग्राउण्ड पर श्रम विभाग की प्रदर्षनी में उत्तर प्रदेष भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, मातृत्व षिषु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास षिक्षा प्रोत्साहन योजना आदि एवं उत्तर प्रदेष श्रम कल्याण परिशद की विभिन्न योजना तथा उत्तर प्रदेष सरकार की नया सवेरा योजना एवं बाल श्रमिक विद्या योजना की विस्तृत प्रदर्षनी लगायी गयी। प्रदर्षनी में माननीय मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के महत्वकांक्षी अटल आवासीय विद्यालय योजना की प्रतिकृति भी आगंतुकों के अवलोकन हेतु प्रदर्षनार्थ रखी गयी थी जो आकर्शण का मुख्य केन्द्र रहें। प्रदर्षनी में श्रम विभाग की उद्योगो के हितार्थ कृत कार्यवाहियाॅं यथा- पंजीयन एवं लाईसेन्स के सुगमता पूर्वक कार्यवाही को भी प्रदर्षनार्थ रखा गया। माघ मेले में देष-विदेष एवं प्रदेष से सभी क्षेत्रों से श्रमिक, सेवायोजक, उद्योगपति एवं नागरिकों का करोड़ों की संख्या में आगमन होता है, जिसके दृश्टिगत उ0प्र0 सरकार की श्रम विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के प्रस्तुतिकरण पर मण्डलायुक्त महोदय द्वारा प्रषन्ता व्यक्त की गयी एवं अपने उद्बोधन में उनके द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं विषेशकर निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय की महत्वता को रेखांकित करते हुए प्रदेष सरकार द्वारा श्रमिकों के हितार्थ चलायी जाने वाले अभूतपूर्व योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
श्री षिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा बोर्ड की योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं सभी उपस्थित से एवं मीडिया के माध्यम से सभी पात्र श्रमिकों से योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवाहन किया गया।
श्री राजेष मिश्रा, उप श्रम आयुकत, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि एवं विषिश्ट अतिथि के माध्यम से कन्या विवाह सहायता योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित कराया गया, जिसमें कुल 2750000/- की धनराषि वितरित की गयी जो सिंगल नोडल एकाउन्ट के माध्यम से जो श्रमिकों के खातों में सीधे स्थानान्तरित की गयी।
कार्यक्रम में भारतीय मज़दूर संघ, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति एवं श्रम विभाग से सम्बन्धित अन्य संस्थाओं एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रम विभाग कार्यालय से सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रयागराज तथा कार्यालय स्टाफ के अभूतपूर्व सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।