मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का युवा-युवतियां में मची होड़- सरदार पतविंदर सिंह

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का युवा-युवतियां में मची होड़- सरदार पतविंदर सिंह

उम्र अट्ठारह है पूरी,मतदाता अवश्य बनेंl

नैनी प्रयागराज /1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा एवं युवतियों जागरूक होकर ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा ले यह बातें भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने जन जागरण करते हुए कही अपने आसपास के अन्य लोगों को भी जागरूक कर मतदाता नाम को स्थानांतरित कराने, नाम या पते मे त्रुटि की दिशा में उसका संशोधन कराने हेतु प्रेरित किया l सरदार पतविंदर सिंह ने जन जागरण करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो बीएलओ से अवश्य मिले नए मतदाता आवेदन करें मतदान प्रक्रिया में भागीदारी कैसे सुनिश्चित करें,वोटर कैसे बने,वोटिंग एवं लोकतंत्र में मतदाता के महत्व के बारे में बताया गयाl सरदार पतविंदर सिंह ने कहा उम्र अट्ठारह है पूरी, मतदान है बहुत जरूरी,दारू लालच रुपए नोट,नहीं लेंगे करेंगे मन का वोट,बीएलओ से बात करेंगे मतदाता हम अवश्य बनेंगे जैसे स्लोगन जन जागरूकता में बराबर युवा-युवतियों के मध्य में उद्घोष करते रहेl
11 मार्च से 17 मार्च तक नगरपालिका चुनाव हेतु अपने वोट बनवाने या संशोधन( वार्ड परिवर्तन आदि)हेतु अपने बूथ पर BLO से सम्पर्क करे।
1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा भी अपने वोट बनवा सकते है।
नए युवा-युवतियां मतदाता सूची में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर लोकतंत्र के महापर्व,चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करें।ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए 11 मार्च से 17 मार्च तक रजिस्टर करा लेl
प्रदेश में 17 नगर निगमों,200 नगर पालिका परिषद,554 नगर पंचायतों यानी कुल 762 नगरीय निकायो में चुनाव होने हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *