महारानी लक्ष्मी बाई अदम्य साहस और वीरता की साक्षात दुर्गा थी (राजेश केसरवानी)

भाजपाइयों ने महारानी लक्ष्मीबाई को उनकी 192 वीं जन्म जयंती पर दी श्रद्धांजलि

19 नवंबर प्रयागराज, अमर शहीद क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप भाजपा के द्वारा मुट्ठीगंज कार्यालय में महारानी लक्ष्मी बाई जी की 192 वीं जन्म जयंती मनाई गई
इस अवसर पर श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने रानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की और कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई अदम्य साहस और वीरता की साक्षात दुर्गा थी उनका जन्म 19 नंबर 1828 को वाराणसी जिले में हुआ था उनका बचपन का नाम मणिकार्णिका था और प्यार से उन्हें लोग मनु के नाम से पुकारते थे वह बचपन से ही निर्भय और साहसी थी उन्होंने अंग्रेजी सरकार के जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें हर मोर्चे में परास्त किया था सन 1842 में उनका विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से हुआ और उनके मृत्यु के बाद उन्होंने झांसी का राज संभाला और अंग्रेजी सरकार उनके राज्य को हड़पना चाहती थी जिसके लिए महारानी लक्ष्मीबाई ने भारत माता की आजादी के लिए पूरे देश से अंग्रेजी सरकार को उखाड़ फेंकने का संग्राम छेड़ दिया और अंग्रेजी सरकार के सैनिकों को उन्होंने कई मोर्चे में परास्त किया
और अंत में कालपी युद्ध के दौरान 18 जून 1858 को मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई और कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श नारी और नारी शक्ति की प्रेरणा पुंज है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मुट्ठीगंज मंडल संयोजक अजय अग्रहरि ने किया
इस अवसर पर पद्माकर श्रीवास्तव,प्यारेलाल जायसवाल, सत्या जायसवाल, घनश्याम मौर्य, आशीष जायसवाल, आनंद मिश्रा,आशीष जायसवाल, गोपाल पाठक,किशन चंद्र जायसवाल, मेहीलाल चौरसिया, अजय जायसवाल, आर्यन श्रीवास्तव, नीरज केसरवानी, कमलेश केसरवानी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *