महिला अधिकार संगठन ने समाजसेवी शानू जौहर के मृत्यु पर शांति यज्ञ ,शोक व श्रद्धांजलि सभा संगम बांध के नीचे आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा
महिला अधिकार संगठन प्रयागराज के तत्वावधान में अध्यक्षा मंजू पाठक की देख रेख में समाजसेवी व संगठन की महानगर अध्यक्ष रही शानू बहन के स्वर्गवास पर शांति यज्ञ, शोक श्रद्धांजलि सभा संगम बांध, शिव विमान मंडपम मंदिर के पीछे लाल बाबा पण्डा कैंप नजदीक बड़े हनुमान मंदिर के पास आयोजित किया जिसमें संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गण आदि सैकड़ों लोग पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर अध्यक्ष मंजू पाठक ने कहा कि सानू बहुत ही कर्मठ,साहसी और बहादुर समाज सेविका थी उसकी मृत्यु से समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले तथा परिवारजनों को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया जिसमें प्रमुख रुप से संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल, मंजू पाठक ,मनीषा शुक्ला ,रानी मिश्रा ,निशा अग्रहरी, संध्या कुशवाहा, श्यामकली कुशवाहा, अनीता सोनकर, सुधा त्रिपाठी,पिंकी, गौरी ,सीता, नीलू ,शोभा लवली ,तनु शुक्ला, प्रीतिका, परनीति, कवीश जोहर, राजकुमार, महेंद्र , जियाउल रहमान आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे