धूमधाम के साथ निकली मां गंगा प्रदूषण मुक्त जन जागरण संकल्प पद यात्रा
मां गंगा भारत की प्राण और अमृतधारा है ( हरी चैतन्य महाराज)
धूमधाम के साथ निकली मां गंगा प्रदूषण मुक्त जन जागरण संकल्प पद यात्रा
1 जनवरी 2023, परिवर्तन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष मोनू गुप्ता के नेतृत्व में मां गंगा की अविरलता और निर्मलता का संकल्प लेते हुए निकाली गई मां गंगा प्रदूषण मुक्त जन जागरण पदयात्रा
यात्रा का शुभारंभ पूज्य महंत श्री हरि चैतन्य महाराज , भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता महापौर अभिलाषा गुप्ता जी के द्वारा महाआरती कर शुभारंभ की गई
इसके पूर्व संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमें महंत हरि चैतन्य जी महाराज ने कहा कि मां गंगा भारत की प्राण और अमृतधारा है इसलिए गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए समाज के हर व्यक्तियों का सजग रहना जरूरी भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि गंगा की निर्मलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निरंतर भागीरथी प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर जय शिवसेना अध्यक्ष ओंकार नाथ त्रिपाठी, मुकेश जायसवाल, बसंत लाल आजाद , राम प्रसाद यादव, हरिओम साहू ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कादिर भाई ने कहा कि मां गंगा की निर्मलता के लिए हम सबको संकल्प होकर कार्य करना और सभी ने मां गंगा के प्रदूषण से मुक्ति के लिए संकल्प लिया
इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का समिति के अध्यक्ष मोनू गुप्ता जी ने अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया
यात्रा डांट पुल कोठा पारचा से शुभारंभ होकर राम भवन ,ऊंचा मंडी ,लोकनाथ, घंटाघर मानसरोवर, चंद्रलोक, से होते हुए कोठा पारचा डांट पुल के पास समाप्त हुई जिसमें मां गंगा को प्रदूषण से मुक्ति के लिए संदेश प्रसारित किए गए
कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी ने किया
यात्रा में प्रमुख रूप से विकास जायसवाल, तपेश मिश्रा, पूर्णिमा गुप्ता, जय शरण गुप्ता, विवेक अग्रवाल,रोशनी अग्रवाल, राजकुमार केसरवानी, श्याम जी, पंकज पांडे ,पिंटू यादव, अन्नू गुप्ता ,गीता गुप्ता, अमित कुमार केसरवानी, हेमंत पांडे चिंटू दीक्षा गुप्ता आदि सैकड़ों गंगा भक्त रहे