यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज की त्रैमासिक बैठक 17 मार्च 20 23 शुक्रवार प्रात 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में
यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज की त्रैमासिक बैठक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में होगी जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं कृपया समय से पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाएं बैठक में निम्न विचार बिंदुओं पर चर्चाएं होगी व प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना बनाई जाएगी :
- परिचय एवं मेल मिलाप
- पिछली कार्यवाही की संपुष्टि
- संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता शुल्क व संबद्धता शुल्क के साथ सदस्यता अभियान चलाने पर विचार
- नई कार्यकारिणी 2020 के कार्यकाल से वर्ष 2020, वर्ष 2021 , वर्ष 2022 के आय-व्यय का विवरण रसीद बुकों ,भुगतान बाउचरों व कैश बुक के साथ एसोसिएशन के सदस्यों के बीच बैठक में प्रस्तुत करना व उसका परीक्षण कर कागजात रखरखाव की जिम्मेदारी के लिए वर्तमान कोषाध्यक्ष को सौंपना जिससे इमानदारी, कर्मठता और पारदर्शिता प्रदर्शित करते हुए लोगों में विश्वास की भावना जागृत हो
- 17 दिसंबर 2020 व 17 दिसंबर 2021 के हिसाब किताब के सभी कागजात श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव जी के पास हैं उनको प्रस्तुत करना है व उसका परीक्षण कर कोषा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा
- 17 दिसंबर 20 22 की 2 रसीद बुकें उसमें से आई सदस्यता शुल्क ₹6000 जैसा कि श्री मोहम्मद लियाकत अली जी ने बताया है उन्हें बैठक में उपस्थित होकर जमा कराना है जिससे कैशबुक पूरी कर सबके सामने प्रस्तुत हो सके
- 17 दिसंबर 2022 के सभी कोष संबंधित कागजात कोषाध्यक्ष श्री संत पाल स्वरूप जी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा
- 17 दिसंबर 2022 के कार्यक्रम का फोटो एल्बम बन गया है सभी को देखने हेतु प्रस्तुत किया जाएगा
- नई रसीद बूकें छपवाने पर विचार
- संस्था की बैंक पासबुक खाता से लेन-देन न होने से बंद पड़ी है उसे चालू कराने की व्यवस्था करने पर विचार
- एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बैठक 17 दिसंबर 2022 को पेंशनर दिवस पर पेंशनर्स की 30 मांगों का प्रस्ताव जो आम सभा ने पास किया है उसे प्रधानमंत्री ,पेंशन मंत्री, रेल मंत्री, रक्षा मंत्री व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को स्पीड पोस्ट से भेजा गया था उस पर पुनः चर्चा करते हुए अगली रणनीति बनाने हेतु कार्य योजना पर विचार
- अन्य विषय सभा अध्यक्ष की अनुमति से
अतः उक्त से संबंधित सभी पदाधिकारियों से सादर अनुरोध है कि अपने अपने कागजात तैयार करके बैठक में लावे जिससे बैठक के समय का सदुपयोग हो सके तथा रचनात्मक व सार्थक परिणाम मिले बैठक में सभी का स्वागत व अभिनंदन है कृपया समय का विशेष ध्यान रखा जाए