लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का किया गया सजीव प्रसारण, जनपद कौशाम्बी में 91 निवेशकों द्वारा रू0-1167.66 करोड़ निवेश के प्रस्ताव हुए प्राप्त,19 हजार 107 रोजगार होगा सृजित
कौशाम्बी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज लखनऊ में 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का उद्घाटन किया गया, इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम में किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित निवेशको, छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी, मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 रक्षा मंत्री एवं निवेशकों के उद्बोधन को सुना।
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद कौशाम्बी में निवेश करने वाले निवेशकों-श्री शिवम केसरवानी, श्री विपिन केसरवारनी, श्री अरविन्द केसरवानी, श्री प्रवेश केसरवानी, श्री दीपक सिंह एवं श्री रोहित वैश्य सहित आदि निवेशकों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी प्रदेश के अन्य जनपदां की तुलना में पिछड़ा जनपद समझा जाता हैं, फिर भी निवेशकों द्वारा जनपद में रू0-1167 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी निवेशकों को धन्यवाद एवं भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनपद में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है तथा शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रहीं हर सम्भव मदद आपको प्रदान की जायेंगी एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा आपकी समस्या का समाधान तत्काल किया जायेंगा। उन्हांने कहा कि अगर और भी निवेशक जनपद में निवेश करना चाहतें हों तो वे निवेश कर सकतें हैं। शासन द्वारा निवेशकों को बहुत सी सुविधायें प्रदान की गयी हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक सिंगल विन्डो सिस्टम-निवेश मित्र पोर्टल पर अपना आवेदन अपलोड कर सभी विभागों से आवश्यक एनओसी प्राप्त कर सकतें है। उन्होंने कहा कि जनपद में पुलिस लाइन के पीछे औद्योगिक क्षेत्र एवं कड़ा में मिनी औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे चलकर अपना स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं तो अभी से रोडमैप तैयार करनें के लिए विचार करें।
पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्यमियों एवं व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आप लोग जनपद में अपना उद्यम स्थापित करें एवं व्यापार करें, कोई अपराधी आपको परेशान एवं रंगदारी नहीं मॉग सकता, अगर कोई मॉगता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
उपायुक्त उद्योग श्री एस0 सिद्दीकी ने बताया कि जनपद कौशाम्बी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत रू0-300 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 91 निवेशकों द्वारा रू0-1167.66 करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे जनपद में लगभग 19 हजार 107 रोजगार सृजित होगा। उन्होंने बताया कि इस इन्वेस्टर्स समिट में जनपद के निवेशकों के साथ ही प्रयागराज, फतेहपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुम्बई के निवेशकों द्वारा जनपद में निवेश करने के लिए एमओयू साइन किया गया है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी नवीन औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के माध्यम से वैश्विक निवेश आकर्षित करने के उददेश्य से 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में नई औद्योगिक निवेश नीति के अन्तर्गत निवेश करने वाले नव उद्यमियों को-स्टाम्प ड्यूटी में छूट (बुन्देलखण्ड एवं पूर्वांचल में 100 प्रतिशत), एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, पूंजीगत सब्सिडी एवं ब्याज सब्सिडी, एमएसएमई सेक्टर में गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहन, एमएसएमई सेक्टर में पर्यावरण सुधार के लिए उपायों को प्रोत्साहित करना, इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट, तकनीकी उन्नयन योजना में छूट, प्रदेश में स्थापित होने वाले नये सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को उनके द्वारा किये गये स्थायी पूंजी निवेश के आधार पर सूक्ष्म इकाईयों को 25 प्रतिशत, लघु इकाईयों को 20 प्रतिशत निवेश प्रोत्साहन सहायता दिया जायेगा एवं प्रदेश में स्थापित होने वाले नये सूक्ष्म उद्योग के लिए पूंजीगत ब्याज उपादान के सम्बन्ध में ऋण पर देय वार्षिक ब्याज का 50 प्रतिशत अधिकतम रू० 25 लाख प्रति इकाई 05 वर्षों के लिये सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में निवेश के लिए श्री प्रकाश दुबे द्वारा मसाला उद्योग स्थापित करने के लिए रू0-50 करोड़ के एमओयू पर साइन किया गया है। इसी प्रकार श्री शिवम केसरवानी द्वारा कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए रू-10 करोड़, मनीषा देवी द्वारा उद्योग की स्थापना के लिए रू0-10 करोड़, श्री राजखेम सिंह द्वारा 50 करोड़, श्री रामकृष्ण केसरवानी द्वारा 50 करोड़, श्री चन्द्र प्रकाश द्वारा 10 करोड़, श्री अवधेश नारायण शुक्ला द्वारा 10 करोड़, प्रिया पाण्डेय द्वारा 10 करोड़, श्री मोहित केसरवानी द्वारा राइस मिल की स्थापना के लिए 15 करोड़, मो0 अलीम द्वारा फूड प्रोसेसिंग की स्थापना के लिए 50 करोड़, श्री वेद प्रकाश पाण्डेय द्वारा मसाला उद्योग की स्थापना के लिए 10 करोड़, श्री रमेश चन्द्र वैश्य द्वारा मेडिकल शिक्षा की स्थापना के लिए 50 करोड़, श्री विवेक सिह द्वारा एग्री बिजनेस व बायो एनर्जी की स्थापना के लिए 20 करोड़, श्री नीरज द्विवेदी द्वारा कैटल फीड प्लान्ट स्थापना के लिए 25 करोड़, श्री विपिन केसरवानी द्वारा बायो सीएनजी की स्थापना के लिए 10 करोड़, श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा एलईडी एवं सेमीकन्डक्टर उद्योग की स्थापना के लिए 100 करोड़, श्री चन्द्र प्रकाश यादव द्वारा डेरी मिल्क प्लान्ट की स्थापना के लिए 15 करोड़ एवं श्री रमेश अग्रहरि द्वारा राइस मिल की स्थापना के लिए रू0-30 करोड़ निवेश के साथ ही अन्य निवेशकों कुल 91 निवेशकों द्वारा निवेश के लिए लिए एमओयू पर साइन किया गया हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं निवेशकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।