लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित शक्तिपीठ मां कल्याणी में नवधा के अंतर्गत भजनों में डूबे रहे श्रोतागण ।
प्रयागराज,जिला प्रशासन के सहयोग से लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति।संस्थान लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नवधा भक्ति रस पर आधारित भजन संध्या देवी गीत
से कल्याणी देवी मंदिर, प्रयागराज में प्रख्यात गायिका सुचारिता गुप्ता, वाराणसी , ने अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर डाला। उन्होंने,
नवदुर्गा स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके पश्चात हे सुरेश्वरी भगवती, एवं शिव भजन कृपा करो देवाधिदेव तथा श्रद्धा से सब जन ध्यान करें शिव शंभू सदा कल्याण करें, के साथ चैती देवी गीत और राम जन्म की चैती गाकर श्रोताओं को आह्लादित कर डाला
प्रख्यात गायिका सुश्री जया बोस प्रयागराज ने जय जय जय कल्याणी महरानी, सुमिर ल दुर्गा भवानी, के साथ साथ तोहरी शरण हम आई हो जगदंबा मैया ,प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को नवधा के रंग में रंग दिया ।
नवधा के मुख्य अतिथि पूर्ण आई जी, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत ,श्री के, पी ,सिंह जी ने कलाकारों का सम्मान किया।
उक्त नवधा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी जी उपस्थित रहे।
संयोजक, कोषाध्यक्ष, दिलीप पाठक , मां कल्याणी समिति एवं मंदिर के पुजारी अनिल पाठक जी एवं ओंकार नाथ त्रिपाठी जी ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात उद्घोषिका डॉक्टर आभा श्रीवास्तव ने किया।
उक्त कार्यक्रम में पंडित सुशील जी पाठक ,श्याम जी पाठक, पंडित महेश चंद्र दुबे ,अजय शुक्ला ,सुधीर भारद्वाज ,प्रदीप श्रीवास्तव, ,गणेश शुक्ला ,मुकेश मेहरोत्रा ,ओपी मिश्रा ,अजय अग्रहरि शत्रुघ्न जायसवाल, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।