शंकरगढ़ में गरजा बाबा का बुल्डोजर , दो अवैध निर्माण ध्वस्त
प्रयागराज(बारा/शंकरगढ़)। क्षेत्र के राजा कोठी शंकरगढ़ मुहल्ले में सार्वजनिक सड़क पर पर गेट लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। तो वही शिवराजपुर में भी मलेरिया अनुसंधान केंद्र के नाम दर्ज भूमि पर कुछ लोगो ने अवैध निर्माण कर लिया था। एसडीएम बारा अब्दुल्लाह सूदन के निर्देश पर नायब तहसीलदार राकेश यादव ने जेसीबी लगाकर बुधवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। कार्यवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया।
बता दें कि शंकरगढ़ में आराजी संख्या 75 में माननीय राज्यपाल के नाम से खतौनी में दर्ज है। उसी आराजी में कुछ अन्य काश्तकारों की भी भूमि है। उक्त जमीन में आने जाने के लिए सन 2007 में विधायक निधि से लगभग 500 मीटर पक्की सड़क बनवाई गई थी। उसी सड़क को अवरुद्ध करते हुए नगर के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा गेट लगाकर ताला बंद कर दिया गया था। पूर्व में काश्तकारों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बारा से की थी। राजस्व विभाग ने मामले की जांच पड़ताल कराई तो मामला सही पाया गया।बुधवार को उपजिलाधिकारी बारा अब्दुल्लाह सूदन, नायब तहसीलदार राकेश यादव, लेखपालों की टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी से लगे उक्त गेट को गिरा दिया। राजस्व टीम द्वारा की गई भू माफियाओं के खिलाफ इस कार्यवाई से स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है। वहीं दूसरी तरफ शिवराजपुर में मलेरिया अनुसंधान की जमीन पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर लिया था। तहसील में शिकायत पर उक्त निमार्ण को रोकवा दिया गया था। बुधवार को राजस्व टीम ने अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। मामले में एसडीएम बारा अब्दुल्लाह सूदन ने बताया कि सरकारी भूमि पर यदि अवैध कब्जे की शिकायत मिली तो कार्यवाई होगी।