समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला 14 अप्रैल को

समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला 14 अप्रैल को

बहुजन समाज के अधिकारी और बाल कलाकार होंगे सम्मानित

अम्बेडकर जयन्ती पर दिया जायेगा डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान व प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान

प्रयागराज 03 मार्च 2023, आगामी 14 अप्रैल 2023 को बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर (जन्म 14 अप्रैल 1891) की 132वीं जयन्ती के पावन अवसर पर  प्रयागराज स्थित अधिकारी/ कर्मचारी संगठनों और सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ साथ डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक ओर जहां हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला का आयोजन किया जायेगा तो वही दूसरी ओर इस मेले में बहुजन समाज के बाल कलाकारों और बहुजन समाज के समाजसेवी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा उक्त निर्णय शुक्रवार को दावा और प्रबुद्ध फाउंडेशन के अलोपीबाग स्थित कार्यालय पर प्रबंध कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रबन्धक/ सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंग निर्देशक आईपी रामबृज ने की। 

        संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर आयोजित होते रहे चले आ रहे डा. अम्बेडकर मेला में एक ओर जहां डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन ((दावा) की ओर से बहुजन समाज के अधिकारियों/कर्मचारियों को डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2022 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर प्रबुद्ध फाउंडेशन की ओर से बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण संबर्धन व उसके विकास के साथ साथ उसके  पुनरस्थापत्य के लिये सतत कार्य कर रहे बाल कलाकारों में राजू राव, लोकनाथ, तनु जैसवाल, महक और रिया मौर्या को प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2022 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

    एक ओर जहां डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान-2022 के लिये प्रत्येक अधिकारी को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र दिया जाएगा तो वही प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2022 के लिये प्रत्येक बाल कलाकार को दो-दो हजार रुपये व सम्मान पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *