सेवा कर्म करते हुए मनाया जन्मदिन

14 नवंबर प्रयागराज, जनहित संघर्ष समिति के युवा अध्यक्ष एवं समाजसेवी अभिलाष क्रांति ने बाल दिवस एवं अपने जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांग, नेत्रहीन, कुष्ठ रोगी, एवं असहाय, बच्चों को फल, केक, भोजन, खिलौना आदि का वितरण कुष्ठ रोग आश्रम संगम एवं आजाद पार्क नेत्र हीन बच्चों के विद्यालय में वितरण किया इस अवसर पर
राजेश केसरवानी, सचिन गुप्ता सुमित केसरवानी आदि उपस्थित रहे