होली के दिन गहरे पानी के खदान मे डूबा १ व्यक्ति हुई मौत
एसडीआरएफ ढूढ़ने मे रही विफल,विजय शंकर बैरिहा,विजय कुमार जरखोरी व संजय दारागंज ने दूसरे दिन शव को ढूढ निकाला
नारीबारी(प्रयागराज)। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूम गांव में दिलीप बिल्डकॉन द्वारा खनन की गई खदान के लगभग १०० फिट गहरे पानी में बुधवार को डूब कर मरने वाले युवक को राज्य आपदा मोचन बल(SDRF) के विफलता के बाद गुरुवार को क्षेत्र के मछुआरों ने देसी जुगाड़ से मृतक के शव को ढूंढ निकाला।
प्रत्यक्षदर्शी रामबहोर के मुताबिक श्याम बाबू कोल उर्फ जंगाली पुत्र स्व. छेदीलाल निवासी ग्राम रूम ३२ वर्ष बुधवार को ११ बजे के लगभग दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा खोदे गए मानक के विपरीत खदान के गहरे पानी में स्नान करते वक़्त डूबते लगा तो वहां मौजूद रामबहोर व उसके एक साथी ने डूबते व्यक्ति को बचाने हेतू खदान मे कूदा लेकिन तब तक श्याम बाबू पानी के अन्दर समा गया। प्रत्यक्षदर्शी रामबहोर ने अपने दूसरे साथी को गांव भेज सूचना दिलवाई उसके बाद ग्रामीण व मौके बारा थाना व नारीबारी शंकरगढ़ की पुलिस फोर्स के साथ एसीपी बारा संतलाल सरोज सहित मौके पर पहुंचे गहरा पानी होने के कारण पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) को बुलाई लेकिन संसाधन के अभाव में मृतक के शव को बुधवार को नही ढूंढा जा सका। जिसके बाद गुरुवार को नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने विजय शंकर बैरिहा,विजय कुमार जरखोरी,व रिश्तेदारी मे आए संजय दारागंज के मदद से काटा डालकर काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को ढूंढ निकाला।मृतक की पत्नी कलावती, पुत्र शनि १५ वर्ष एवं सुदामा १० वर्ष, पुत्री,शालिनी १२ वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक के पिता स्व. छेदीलाल उर्फ नाथू राजगीर का काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। मौक़े पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा रहा। लोगों ने मृतक का शव निकालने वाले मछुआरों की प्रशंसा की।