आदित्य हास्पिटल पर फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देकर धन की वसूली करने का आरोप
तिल्हापुर मोड़ स्थित आदित्य हॉस्पिटल के संचालक पर युवक ने फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देकर धन वसूली करने का आरोप लगाया है।
युवक ने शनिवार को अस्पताल संचालक के खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
चरवा थाना क्षेत्र के बरियांवा गांव निवासी रणवीर कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सकूना गर्भवती है।
शुक्रवार को उसे पीड़ा हुई। रणवीर ने पत्नी को तिल्हापुर मोड़ स्थित आदित्य हास्पिटल में भर्ती कराया।
आरोप है कि डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर उसके गर्भ में दो बच्चा होने की बात कही।
डॉक्टर ने बताया कि एक बच्चा खराब हो गया है। उसके इलाज में तीस हजार रुपये का खर्च आएगा।
मामले की जानकारी मिलने के बाद युवक के होश उड़ गए। वह पत्नी को लेकर मंझनपुर मुख्यालय पहुंचा और वहां दूसरा अल्ट्रासाउंड कराया।
वहां की रिपोर्ट में एक ही बच्चा गर्भ में निकला। दो अलग-अलग रिपोर्ट को देख युवक के होश उड़ गए।
शनिवार को उसने तिल्हापुर मोड़ स्थित अस्पताल संचालक के खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई।