बाल दिवस पर मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में छोटे बच्चों का हुआ चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता
“””””प्रथम आई नबीला ४वर्ष द्वितीय हेरत फात्मा ५वर्ष

बाल दिवस पर मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में छोटे बच्चों का हुआ चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता
“””””प्रथम आई नबीला ४वर्ष द्वितीय हेरत फात्मा ५वर्ष
तृतिय नबील ४वर्ष के साथ अन्य दो दर्जन बच्चो को सांत्वना पुरस्कार देकर डाक्टर और समाजसेवियों ने पुरस्कृत किया गया””””””

प्रयागराज :- बाल दिवस के अवसर पर करैली के मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में छोटे छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनका उत्साहवर्धन करने को चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ३वर्ष से ८वर्ष के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया। डाक्टर काशिफ सिद्दीकी वा डॉक्टर हरदीप कौर के नेतृत्व में नाज़ हास्पिटल वा मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल में गत दिनों जन्मे बच्चों का मुफ्त परिक्षण और परिजनों को बच्चों की देख भाल बेहतर ढ़ंग से करने का परिक्षण देने के साथ ३ वर्ष से ८ वर्षों के बच्चों के बीच चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई।जिसमें प्रथम स्थान पर आई नबीला ४वर्ष द्वितीय स्थान पर आई हेरत फात्मा ५वर्ष वा तृतिय स्थान पर ४वर्षीय नबील को डाक्टरों ने समाजसेवियों के हाथों उपहार भेंट कर सम्मानित करने के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ० नाज़ फात्मा ,डॉ०काशिफ सिद्दीकी ,डॉ०हरदीप कौर ,डॉ०जमशेद अली ,डॉ०अभिषेक कनौजिया ,नाज़ हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,आई हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,रामिश रहमान ,मो०अलताफ रज़ा ,अजमल ,अर्शीया ,समाजसेवी सैय्यद अब्बास हुसैन एडवोकेट ,रोहित कुमार पाण्डेय एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *