सम्पूर्ण समाधान दिवस-तहसील कोरांव

जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

समाधान दिवस में कुल 273 शिकायतें प्राप्त हुई, 08 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कोरांव तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा तथा जमीन पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग से सम्बंधित प्रकरण सुनवाई के लिए आयें। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए।
समाधान दिवस में प्रार्थी रामचन्द्र के द्वारा शिकायत की गयी कि दबंगों के द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम कोरांव व एस0ओ0 को मौके पर जाकर मामले की जांच करने तथा प्रकरण का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रार्थी उमाशंकर द्वारा शिकायत की गयी कि हमारे मकान निर्माण में पड़ोसियों के द्वारा अवैध अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कोरांव को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने के लिए कहा है। प्रार्थी विटोला देवी ने प्रधान द्वारा जबरदस्ती जमीन पर निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोरांव को मौके पर जाकर जांच कर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 273 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें राजस्व की 78 पुलिस विभाग की 55 विकास की 45 तथा अन्य विभागों की 95 शिकायतें थी, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि प्रत्येक दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर एसडीएम कोरांव, पीडी ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *