थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अबैध देशी बम बरामद।
शंकरगढ।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज आईपीयस रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार आईपीयस सौरभ दीक्षित के निर्देश व सीओ बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार कोल पुत्र संतोष कुमार निवासी जज्जी का पुरवा थाना बारा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अबैध देशी बम बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी व सूर्यकान्त शुक्ला।