तमिल दार्शनिक समूह के पर्यटकों का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन
उत्तर दक्षिण संस्कृति का अद्भुत संगम हो रहा है की प्रयागराज संगम की धरती पर (सुरेंद्र चौधरी)
यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करेगा ( गणेश केसरवानी)
दक्षिण में भी राष्ट्रवाद का कमल खिलेगा ( तमिल पर्यटक)
12 दिसंबर प्रयागराज, काशी तमिल संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आज दार्शनिक समूह के पर्यटकों का जत्था प्रयागराज पहुंचा इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सभी पर्यटकों का संगम घाट पर स्वामीनारायण मंदिर में महिला मोर्चा एवं अधिवक्ता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने एवं चंद्रशेखर आजाद पार्क में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ विधान परिषद के सदस्य सुरेंद्र चौधरी जी ने संगम स्थित बड़े हनुमान जी का सचित्र स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगम का आयोजन दक्षिण भारत और उत्तर भारत की संस्कृतियों का मिलन है और इसका अद्भुत संगम प्रयागराज की पावन संगम की धरती पर हो रहा है यह प्रयागराज के लिए गौरव का क्षण है
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी सभी पर्यटको को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पनाओं को साकार करेगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर सभी तमिल दार्शनिक पर्यटकों ने गंगा स्नान किया बड़े हनुमान जी अक्षय वट वृक्ष एवं शंकराचार्य शंकर विमान मंडपम मंदिर का दर्शन किया और स्वामीनारायण मंदिर में भोजन किया तत्पश्चात चंद्रशेखर आजाद पर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में दक्षिण भारत में भी राष्ट्रवाद का कमल खिलेगा और पूरा भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ आगे बढ़ेगा
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता,वरुण केसरवानी,राजू पाठक, राजेश केसरवानी, तीर्थराज पांडे, अनुपमा पांडे, रोहित पप्पू पांडे, सुभाष वैश्य, शिखा रस्तोगी, दुर्गेश नंदिनी, स्वारिका भारद्वाज, अजय सिंह ,विजय श्रीवास्तव, विवेक जायसवाल, अजय हेला, विजय पटेल, आशुतोष पांडे ,अजय अग्रहरि, आशीष जायसवाल, आयुष अग्रहरि एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया