प्रयागराज विश्व का पहला अद्भुत माघमेला जहाँ विश्व की राष्ट्रीय नदी गंगा जो तिर्थो के राजा प्रयागराज मे ही गंगा यमुना सरस्वती के नदियो का मिलन सभी के कष्ट पाप को दूर करने वाली जिसे मा गंगा कह कर हम सब पुकारते हैं

प्रयागराज विश्व का पहला अद्भुत माघमेला जहाँ विश्व की राष्ट्रीय नदी गंगा जो तिर्थो के राजा प्रयागराज मे ही गंगा यमुना सरस्वती के नदियो का मिलन सभी के कष्ट पाप को दूर करने वाली जिसे मा गंगा कह कर हम सब पुकारते हैं जिसे भागीरथ ने बडी तपस्या कर के पुरखो को तारने के लिए धरती पर लाये आज उसी राष्ट्रीय नदी को प्रदूषण करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे जब की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए लोगों को जागरूक करने मे लगे हैं वही प्रयागराज मेला प्राधिकरण नगर निगम गंगा तट के साथ-साथ गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे गंगा प्रदूषण से मुक्त रहे वही प्रयागराज के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी राष्ट्रीय नदी गंगा को बचाये रखनें के लिए रोज लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे परिधान पहनकर गंगा के प्रति जागरूक करतें हुयें कहते हैं देश बिदेश से आने वाले भक्तों सन्त महात्मा और तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय नदी गंगा को बचाये रखनें के लिए उसमे साबुत लगाकर न नहाये कुल्ला मंजन न करे कपडे ना धोये न निचोडे स्नान करने के पहले 5 मिनट घाट के आसपास साफ सफाई कर तब स्नान करे गंगा मे पुरानी भजन रामायण कांच की मंडी भगवान की तस्वीरें पूजा की गयी घर की मूर्ति न डाले उसे घाट के आसपास मेला प्राधिकरण नगर निगम के द्वारा रखे डस्टबिन मे डाले जिससे गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे और हमे हमेशा दो बूँद अम्रित जल प्रदान करती रहे इसके उपरांत दुकानजी घाट के तिर्थपुरोहितो नाविकों को भी कहते बाहर से आने वाले भक्तों को जागरूक करते रहे लगने वाले माघमेला मे पूरा मेला छेत्र साफ स्वच्छ बना रहे पालीथीन का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपड़े के थैले का कागज़ के कप ग्लास पत्तल का ही प्रयोग करे तभी हम अपने राष्ट्रीय नदी गंगा को अपने शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने मे सफल होगे नगर निगम ने ठाना है गंगा शहर घाटों को स्वच्छ बनाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *