पिछले नौ वर्षों में केन्द्रीय बजट सिर्फ घोषणाओं ,दावों और वादों की झड़ी के अलावा धरातल पर नहीं उतरा-सपा
समाजवादी पार्टी महानगर प्रयागराज के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने बजट बजट को जनता के अरमानों पर करारा कुठाराघात करार दिया।कहा वर्तमान केन्द्र सरकार का बजट नौ सालों में जैसा रहा वैसा ही इस बार का बजट भी है।न तो इसमें रोज़गार की बात दिखती है न ही शिक्षा की और न ही घर परिवार को चलाने वाली ग्रहणीयों के लिए कोई ठोस क़दम उठाए गए। निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने कहा तत्कालिक तौर पर इस बजट में न तो व्यापार और उद्योग को कोई राहत मिलती दिखती है और न ही ई कामर्स की नकेल कसने की बात दिखती है।कहा एक राष्ट्र एक टैक्स की तर्ज़ पर एक राष्ट्र एक लाइसेंस की नीति होनी चाहिए। महानगर निर्वतमान महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव ने बन्द कल कारखानों को जीवन दान देकर पुनः स्थापित न करने पर बजट से निराशा जताई।कहा प्रयागराज का नैनी इलाका पहले उद्योग क्षेत्र के रुप में पहचाना जाता था अब कारखाने बन्द होने के कारण काफी परिवार बेरोज़गारी के कारण निराश न हताशा में गुज़र बसर करने को मजबूर हैं ऐसे में कल कारखानों को पून: जीवन देने की आवश्यकता है।सपा महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने केन्द्रीय बजट को झुनझुना बताते हुए कहा की आम ग्रहणीयों व्यापारीयों मज़दूरों सहित तमाम लोगों को इस बार के बजट में फिर से कोई रियायत नहीं दी गई।वहीं मज़दूर तबक़े के लोगों से रोज़गार छीनने का काम करने की योजना इस बजट में नज़र आती है।नालों व सीवर की सफाई के लिए जहां सफाई नायक काम करते थे उसकी जगहा मशीन ले लेंगी तो कुछ दिन बाद सफाई कर्मी भी सड़क पर आ जाएंगे। खाद्यान्न आपूर्ति को भले एक साल के लिए बढा दिया गया हो लेकिन चावल या उसके बदले गेंहू से किसी का घर का चूल्हा नहीं जल सकता और न ही ग़रीब का पेट भरा जा सकता है ।सरकार को दाल और तेल की भी आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।