प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 कार्यक्रम का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तारतम्य में जनपद में ‘‘जिला स्तरीय निवेश कुंभ’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जनपद में प्राप्त 53021.30 करोड रूपये के निवेश प्रस्ताव से 66000 से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होने की सम्भावना
मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सभी उद्यमियों/निवेशकों को उनके स्तर से अपेक्षित सहयोग किए जाने का दिया गया आश्वासन
उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित रूप से किया जायेगा समाधान-मण्डलायुक्त
सभी निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाये जाने हेतु उद्यमियों को हर सम्भव सहायता, सुविधा, सहयोग प्रदान किया जायेगा-जिलाधिकारी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तारतम्य में शुक्रवार को कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में ‘‘जिला स्तरीय निवेश कुंभ’’ का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 25 करोड से कम के लगभग 140 निवेशक, जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित उद्यमी, जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि तथा विश्वविद्यालयों के स्नातक/परास्नातक अन्तिम वर्ष के 20 छात्र/छात्राओं सहित लगभग 200 की संख्या में लोग उपस्थित रहे। जनपद में कुल रू0 53021.30 करोड का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिससे 66000 से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान श्री हैदर रजा, सहायक प्रबन्धक द्वारा उद्यम सारथी ऐप एवं निवेश सारथी एवं निवेश मित्र (सिंगल विण्डो पोर्टल ) वेबसाइट पर प्रस्तुतीकरण/जानकारी प्रदान की गयी। निवेश मित्र से सम्बन्धित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से उद्यमियों का परिचय कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023’’ उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसका सजीव प्रसारण संगम सभागार में किया गया। माननीय विधायक श्री वाचस्पति, श्री गुरू प्रसाद मौर्या, श्री प्रवीण पटेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों/निवेशकों को उनके स्तर से जो भी सहयोग अपेक्षित हो उसे दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत द्वारा जनपद में प्राप्त निवेश के प्रस्तावों पर उद्यमियों का आभार प्रकट करते हुये आश्वस्त किया गया कि जनपद स्तर पर निस्तारण योग्य समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जायेगा तथा जो समस्याये शासन स्तर की होगी उसे शासन स्तर से निस्तारित कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्राप्त सभी इण्टेण्ट को धरातल पर लाये जाने हेतु उद्यमियों की अपेक्षानुसार हर सम्भव सहायता, सुविधा, सहयोग प्रदान किया जायेगा। औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुये जिलाधिकारी ने उन्हे पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डी0सी0पी0 सिटी श्री संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 तथा प्रमुख उद्यमी श्री विनय टण्डन, श्री राजीव नैयर, श्री जी0एस0 दरबारी, श्री आशीष केसरवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।