कृषि जगत के लिए बहु उपयोगी है अमृत काल का प्रथम बजट ( गणेश केसरवानी)

कृषि जगत के लिए बहु उपयोगी है अमृत काल का प्रथम बजट ( गणेश केसरवानी)

भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किसान पंचायत बजट 11 फरवरी को

10 फरवरी प्रयागराज, भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा अमृत काल के प्रथम बजट पर केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए बजट में कृषि के क्षेत्र में बजट की उपयोगिता को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि अमृत काल का प्रथम बजट कृषि जगत के लिए बहुत ही उपयोगी है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि के अनुरूप बजट में कृषि को आधुनिकता से जोड़ने पर जोर दिया है ताकि देश के किसानों को इसका दीर्घकाल तक व्यापक लाभ मिले इस संबंध में टेक्नोलॉजी द्वारा कृषि को बढ़ावा देने के संबंध में करीब 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है! मोदी सरकार द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया गया है जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य गत वर्ष की ₹70 करोड़ को बढ़ाकर अब ₹450 करोड़ का प्रावधान किया एवं कृषि के डिजिटल जन अवसंरचना को एग्री टेक उद्योग एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सहयोग प्रदान करने तथा किसान केंद्रित समाधान के उद्देश्य तैयार किया जाएगा ! और 2516 करोड़ रुपए के निवेश से 63 हजार प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी का कंप्यूटरीकरण शुरू किया जाएगा और प्राकृतिक खेतों को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पहल की है जिसे बढ़ावा देने के लिए अब की बार 459 करोड रुपए का प्रावधान किया है सरकार अगले 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी उनकी सहायता करेगी इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर वितरित सूक्ष्म उर्वरक व कीटनाशक विनिर्माण नेटवर्क तैयार करते हुए 10, हजार बायो इनपुट रिसोर्ट केंद्र स्थापित किए जाएंगे और देश में 86% छोटे किसान हैं जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से काफी लाभ पहुंचा है हमारे इन छोटे किसान भाई बहनों को इसी तरह सतत लाभ मिलता रहे इसके लिए इस बार 23 हजार करोड रुपए का प्रावधान किया गया है जो गत वर्ष 22 हजार करोड़ था! और पशुपालन डेयरी ,मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया गया ! पीएम मत्स्य संपदा योजना की नई योजना 6 हजार करोड़ रुपए से लक्षित निवेश के साथ शुरू की जाएगी ताकि मछली पालक, मत्स्य विक्रेता, सूक्ष्म लघु उद्योग अधिक सक्षम बनें और इसके इससे मूल्य श्रृंखला दक्षता में सुधार लाकर बाजार तक पहुंच बढ़ाएंगे और छोटे मझोले किसानों को FPO के जरिए संगठित करते हुए उन्हें खेती किसानी के संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 10 हजार नए FPO बनाए जा रहे हैं यह एफपीओ छोटे मझोले किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है जिसका लाभ इन किसानों को मिलने लगा है आगे भी यही गतिशीलता बनी रहे इसके लिए नए के गठन के संबंध में 955 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान इस साल किया गया है
इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के जिला जिला प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि बजट में कृषि के क्षेत्र में उपयोगिता को लेकर दिनांक 11 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे किसान पंचायत बजट का वृहद सेमिनार फतेहपुर घाट पुरामुफ्ती में आयोजित किया जाएगा जिससे किसान भाइयों को सरकार के द्वारा बजट में कृषि के क्षेत्र में किए गए उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके
प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल ,जिला प्रभारी सौरभ पांडे ,जिला उपाध्यक्ष अंजनी सिंह, जिला महामंत्री शनी सिंह एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *