थाना मेजा पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

थाना मेजा पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
मेजा।प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अबतर्गत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि व पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.02.2023 को मु0अ0सं0 48/23 धारा 302/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र नियाज उर्फ नियाजुद्दीन निवासी ग्राम खरवाई थाना देलूपुर जनपद प्रतापगढ उम्र 22 वर्ष को मेजा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल- 01अदद डण्डा बरामद कर किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दिलशाद पुत्र नियाज उर्फ नियाजुद्दीन निवासी ग्राम खरवाई थाना देलूपुर जनपद प्रतापगढ, उम्र 22 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग –
मु0अ0सं0 0048/23 धारा 302/120बी भादवि थाना मेजा प्रयागराज
बरामदगी का विवरण-
आलाकत्ल- 01 अदद डण्डा
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 ज्ञानेश्वर मिश्र थाना मेजा 2. उ0नि0 अखिलेश सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार 3. हे0का0 राजकुमार राय 4. हे0का0 अरविन्द चौबे 5. का0 जुबैर खाँ थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज

  1. उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर 2. हे0का0 अनिल सिंह 3. हे0का0 अमित राय 4. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव एसओजी यमुनानगर 5. हे0का0 सुधांशु राय सर्विलांस सेल कमि0 प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से अरुण कुमार द्विवेदी व प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *