जिलाधिकारी ने दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाये गये प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में ली
जानकारी तथा उनकेे प्रयासों की सराहना की

जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन बच्चों को और प्रशिक्षित किए जाने का दिया सुझाव

विशेष बच्चों की रचनात्मकता होती है अद्वितीय-जिलाधिकारी

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजनों में अन्र्तनिहित सृजनात्मक क्षमता को सार्वजनिक क्षेत्र में उजागर करने तथा उनकी पहुंच जनसामान्य तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य निधि अंतर्गत उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज के सहयोग से निर्मित उत्पादों एवं कलाकृतियों के प्रर्दशन हेतु दिनांक 13 से 15 फरवरी, 2023 तक त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कला मेला एवं दिव्य शक्ति प्रर्दशन (सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी एवं आर्ट गैनेरी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिलाधिकारी ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इसे और बेहतर करने हेतु प्रोसाहित किया। जिलाधिकारी द्वारा उत्पादों की खरीददारी भी की गयी। आर्ट गैलेरी का अवलोकन करते हुए प्रत्येक पेंटिंग को देखा तथा उनके संदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में जनपद की 18 व अन्य जनपदों की 11 (कुल 29) स्वैच्छिक संस्थाओं/शिक्षण संस्थानों द्वारा 35 स्टाल लगाकर अपनी कलाकृतियों, उत्पादों, तकनीकी नवाचार, चित्रकला का प्रर्दशन एवं जन सामान्य को कलाकृतियों एवं उत्पादों की बिक्री की जा रही है। जिलाधिकारी के समक्ष जनपद में विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर एवं स्वैच्छिक संस्था-इसराजी देवी शिक्षण संस्थान, प्रयागराज में अध्ययनरत विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं/विशेष बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं विशेष अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षित विशेष बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी रचनात्मकता अद्वितीय है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को एक अच्छी पहल बताया। कहा कि आपके द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को प्रशिक्षण देकर और बेहतर किए जाने तथा बाजार में बिक्री हेतु एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, जिससे कि आर्थिक लाभ के साथ आत्मनिर्भर हो सके। प्रर्दशनी के उद्घाटन कार्यक्रम में उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज मण्डल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रधानाचार्य उत्तर मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज एवं अन्य विभागीय विद्यालयों/स्वैच्छिक संस्थाओं कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी एवं विशेष बच्चें/अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *