केन्‍द्रीय बजट पर प्रयागराज में प्रो. रीता बहुगूणा जोशी,
सांसद इलाहाबाद ने की वर्चुअल प्रेस भेंट वार्ता

केन्‍द्रीय बजट पर प्रयागराज में प्रो. रीता बहुगूणा जोशी,
सांसद इलाहाबाद ने की वर्चुअल प्रेस भेंट वार्ता

प्रयागराज। केन्द्रीय बजट 2023-2024 पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय प्रयागराज मे वर्चुअल प्रेस भेंट वार्ता में इलाहाबाद सासंद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा मोदी सरकार का नौवाँ तथा अमृत काल का पहला आम बजट सामाजिक न्‍याय, समानता, सम्‍मान और समान अवसर उपलब्‍ध कराने वाला बजट है। बजट में ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्‍याण, ढांचागत विकास,डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, पूर्वोत्‍तर तथा पहाड़ी क्षेत्र सहित सामाजिक विकास के लिए समायोजित बजट है। बजट 2023-24 एक सर्वस्‍पर्शी, सर्वसमावेशी तथा जन-जन के साथ हर क्षेत्र के सर्वोंगीण विकास की ओर अग्रसर करने वाला बजट है।
हम माननीय प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी को उनकी दूरदर्शिता एवं स्‍पष्‍टता के लिए बधाई देती हूँ।
संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ सहित विश्‍व की अनेक आर्थिक संस्‍थाओं और विशेषज्ञों द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तथा उसके विकास के प्रति असीम संभावनायें एवं वि‍श्‍वास व्‍यक्‍त किया है। अर्थव्‍यवस्‍थाओं में भारत विश्‍व का सबसे महत्‍वपूर्ण देश बनने जा रहा है।
‘श्रीअन्‍न’ योजना प्रारम्‍भ की जा रही है। प्रधानमंत्री भारत को मोटे अनाज का वैश्विक केन्‍द्र बनाने चाहते हैं, क्‍योंकि इस क्षेत्र में हम विश्‍व के प्रथम उत्‍पादक व द्वितीय सबसे बड़े निर्यातक हैं।
महिलाओें की सामाजिक सुरक्षा व अधिकार के प्रति प्रधानमंत्री निरन्‍तर सजग रहे हैं। जहां एक ओर शक्‍त कानून बनाये गये हैं वहीं स्‍वस्‍थ महिला हेतु अनेकों योजनायें लागू की गईं।
प्रयागराज कुम्‍भनगरी है। 2019 में केन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर इसकी कायापलट की थी महाकुम्‍भ 2025 की तैयारियां जोरशोर से चल रही है, इसमें केन्‍द्रीय बजट में केवल रेलवे विभाग को 204 करोड़ रुपये इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरल विकास के लिए आवंटित किए हैं जिसमें मेरी लोकसभा में लगभग 112 करोड़ खर्च किए जायेंगे। एनएचएआई द्वारा प्रयागराज में 68 किलोमीटर रिंग रोड पर तेजी से काम चल रहा है।
कोविड की महामारी ने पूरे विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था को झकझोर दिया था। अमरीका, यूरोप, चीन, जापान जैसे देश भी डगमगा गये परन्‍तु भारत के यश्‍स्‍वी प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में न केवल हमने कोविड को हराया बल्कि अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को स्‍टेबल रखा। विश्‍व का सबसे बड़ा अन्‍न वितरण एवं वैक्‍सीन कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू किया। हमारे पड़ोसियों की अर्थव्‍यवस्‍था घुटने टेक चुकी है। उन्‍हें विश्‍व की कोई एजेंसी ऋण नहीं दे रही है। जी 20 की अध्‍यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि विश्‍व बन्‍धुत्‍व के आधार पर सभी राष्‍ट्र बेहतर आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर हों।
रूस-युक्रेन युद्ध के संदर्भ में प्रधानमंत्री का विश्‍व को यह संदेश कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं है। लोकतंत्र, संवाद और कूटनीति ही एक रास्‍ता है’ जिस पर आगे बढते हुए भारत विश्‍व की श्रेष्‍ठ अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने करते हुए मोदी सरकार व सासंद का आभार जताया। संचालन जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला,राजेश्वरी तिवारी,अशोक पांडेय,कुंज विहारी मिश्रा,देवेस सिंह,सतीश विश्वकर्मा,संजय गौतम,अमरेश तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *