थाना मेजा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद,
मेजा।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यमुनामगर संतोष कुमार मीणा के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 27.02.2023 को भटौती कोनियां थाना क्षेत्र मेजा से अभियुक्त रामगुलाब निषाद पुत्र भोलानाथ निषाद नि0 कोनिया भटौती थाना मेजा, प्रयागराज से गिरफ्तार कर कब्जे से 15 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेजा में मु0अ0सं0 086/23 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रामगुलाब निषाद पुत्र भोलानाथ निषाद नि0 कोनिया भटौती थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 56 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 086/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मेजा , प्रयागराज
बरामदगी का विवरण-
15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब
पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 गोविन्द राम थाना मेजा, प्रयागराज
2.का0 का0 रोहित कुमार थाना मेजा, प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से अरुण कुमार द्विवेदी व प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट।