उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता(एस0सी0एस0पी0) के अन्तरर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय जागरूकता शिविर
आज दिनाँक-28.02.2023 को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) प्रयागराज में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियका कौल प्राचार्य एवं श्री एल0आर0 रामेश बाबू सहायक निदेशक, व श्रीमती नीरजा सूद, प्रशिक्षण अधिकारी राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) प्रयागराज ने कहा कि गाँधी जी के सपनों को साकार करता खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आज गाँव/शहर में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्पित है जिसके चलते विभिन्न योजनाओं का लाभ अब सीधे शहर/गाँवों में दिखाई दे रहा है । लोगो को अपने आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिये स्वयं आगे आना चाहिये ।
श्री राम औतार यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने प्रशिक्षार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत उत्पादन इकाईयों को रु0- 50.00 लाख व सेवा क्षेत्र के कार्य हेतु रु0-20.00 लाख का ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है जिसमें सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लोगो को 35 प्रतिशत एवं सभी वर्ग की महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान का विधान है
जागरुकता कार्यक्रम में, श्री विकास पाण्डेय (सहा0 प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र) प्रयागराज नें विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री रामकरन दुबे, श्री सुनील कुमार, श्री ओमप्रकाश व रामलाल उपस्थित रहें।