बमबाजी कर हत्या के प्रयास व दहशत फैलाने की घटना में वांछित 01 बाल अपचारी थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 05 देशी नाजायज बम, 01 मैग्जीन व 01 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा 09 पटाखे के पैकेट बरामद

बमबाजी कर हत्या के प्रयास व दहशत फैलाने की घटना में वांछित 01 बाल अपचारी थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 05 देशी नाजायज बम, 01 मैग्जीन व 01 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा 09 पटाखे के पैकेट बरामद

विवरण गिरफ्तारी
थाना जार्जटाउन पुलिस टीम द्वारा थाना जार्जटाउन में पंजीकृत मु0अ0सं0- 59/ 2023 धारा 147/148/149/307/286/504/506/427 IPC व 7CLA में नामजद वांछित 01 बाल अपचारी को थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत सी0एम0पी0 हास्टल के पीछे से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से 05 देशी नाजायज बम, 01 पिस्टल की मैगजीन 0.32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा 09 पटाखे के पैकेट (प्रति पैकेट 5 पटाखे, कुल 45 पीस पटाखे) बारूद वाले बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में मु0अ0सं0- 68/ 2023 धारा 9/25 आयुध अधिनिमय व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 23.02.2023 को थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत एलडोराडो रेस्टोरेन्ट पर सनसनीखेज तरीके से हुई बमबाजी की घटना के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में मु0अ0सं0- 59/ 2023 धारा 147/148/149/307/286/504/506/427 भा0द0सं0 व 7 CLA पंजीकृत किया गया था।
बाल अपचारी का आपराधिक इतिहासः –

  1. मु0अ0सं0- 59/2023 धारा 342,504,308 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन, पुलिस कमिश्ररेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं0- 68/ 2023 धारा 9/25 आयुध अधिनिमय व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना जार्जटाउन, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. मु0अ0सं0- 150/2022 धारा 147,148,149,286,307,504,506 भा0द0सं0 थाना दारागंज, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. मु0अ0सं0- 261/2022 धारा 286,307 भा0द0सं0 थाना सिविल लाइन, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. मु0अ0सं0- 163/2022 धारा 3/25 थाना कोतवाली, जनपद मिर्जापुर ।
  6. मु0अ0सं0- 14/2023 धारा 323,504,506 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  7. मु0अ0सं0- 52/2023 धारा 323,504,506 भा0द0सं0 थाना जार्जटाउन, पुलिस कमिश्ररेट प्रयागराज ।
    गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
  8. थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  9. उ0नि0 अमित कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी टैगोर टाउन, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  10. उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी जार्जटाउन, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  11. का0 विष्णु कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  12. का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  13. का0 शैलेश कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *