वंश वादी लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं ( राजेश केसरवानी)
जो पाकिस्तान कश्मीर मांगता था आज आटे की भीख मांग रहा है (राजेश केसरवानी)
14 मार्च प्रयागराज, मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा आयोजित शहराराबाग मोहितसिंमगंज ,कटघर, दरियाबाद शक्ति केंद्रों में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी के अभिभाषण संगोष्ठी में संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस और यूपी की सरकार में वंशवाद और भ्रष्टाचार का आलम था और लोकतंत्र के नाम पर लूट तंत्र की की स्थापना हुई थी और आज नरेंद्र मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से लगाम लगा और देश के अंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था दिखाई पड़ रही है आज एक गरीब व्यक्ति भी देश के उच्च पदों पर बैठ रहा है जिसे कांग्रेस पहचान नहीं पा रही है जो लोग भ्रष्टाचार का विकास कर रहे थे और वंश वादी थे आज वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं और कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकास की धारा बहाकर भारत के हर क्षेत्र को मजबूती प्रदान की है और देश के दुश्मनों को उसको उसी की भाषा में जवाब दे रहा है जो कल तक पाकिस्तान कश्मीर मांगता था आज आटे की भीख मांग रहा है ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है
इस अवसर पर कल्पना श्रीवास्तव ,पद्माकर श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सीताराम चौरसिया, ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी का अभिभाषण व्यक्त किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 30 शक्ति केंद्रों की अभिभाषण संगोष्ठी 28 वार्ड में युवा मोर्चा के द्वारा 28 वार्ड में महिला मोर्चा के द्वारा बैठक एवं होली मिलन का आयोजन किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल संयोजक अजय अग्रहरि, नितिन श्रीवास्तव, शिव मूरत गोले,शारदा ओझा, नितिन श्रीवास्तव शत्रुघ्न जायसवाल, लव कुश केसरवानी ,रितेश केसरवानी ,लता उपाध्याय राजेंद्र वर्मा, राजीव ओझा, नीरज केसरवानी ,दीपक केसरवानी, ओम केसरवानी, सनी कुमार , एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे