प्रयागराज नगर निगम द्वारा नवरात्र नव संवत्सर के प्रारम्भ होने से पहले सभी मन्दिरों के आसपास विषेष स्वच्छता अभियान कर आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की गन्दगी से परेशानी न हो

प्रयागराज नगर निगम द्वारा नवरात्र नव संवत्सर के प्रारम्भ होने से पहले सभी मन्दिरों के आसपास विषेष स्वच्छता अभियान कर आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की गन्दगी से परेशानी न हो सभी जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो के साथ साथ जहाँ जहाँ छोटी बडी मन्दिर के पास अपने सफाई कर्मी की टीम सफाई बनायें रखने के लिए कहा नगर निगम की कुडा गाडी हर मन्दिरो के आसपास विषेष स्वच्छता बनाये रखने के लिए साथ ही आसपास किसी प्रकार से पानी न जमा होने पाये आसपास की नाली साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये सफाई कर्मी लगाये गये है वही नगर निगम के स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी मन्दिरों के प्रधान पुजारियों से अपील कर रहे हैं कि अपने अपने मन्दिर के बाहर लिख कर टाँगे की मन्दिर के अन्दर पालिथिन प्रतबन्धित है लाये गये माला फूल सामग्री को कागज के ठोगे या कपडे के थैले मे लेकर अन्दर प्रवेश हो पालिथिन बाहर रखे डस्टबिन में डाले जिससे मन्दिर साफ स्वच्छ बना रहे शहर गली मोहल्ले मन्दिर को साफ स्वच्छ बनायें रखना अब हमारा आपका भी कर्त्तव्य है नगर निगम के सफाई कर्मचारी आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं अगर किसी को कोई परेशानी दिक्कत हो तो आप अपने जोनल अधिकारी ईस्पेकटर सफाई नायक से सम्पर्क कर सकते हैं हम सभी सुरू होने वाले नव संवत्सर को बडे धूमधाम से मनाये साथ ही शहर को साफ स्वच्छ बनायें स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये शहर को 2023 स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नम्बर बनाने मे नगर निगम का सहयोग करे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *