रैली निकल कर किया गया पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ
पोषण पखवाड़ा में बताई गई मोटे अनाज की महत्ता
20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा, होंगे अलग अलग आयोजन
प्रयागराज 20 मार्च 2023 । बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिये महिला एवं बाल विकास के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत नवागत मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार के मार्गदर्शन में रैली का आयोजन विकास भवन सभागर से जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्या व जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिं व जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने रिबन काट कर पोषण पखवाडा का शुभारंभ किया। रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर जिला पंचायत भवन पर समाप्त हुई | इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारों और तख्तियों के माध्यम से लोगों को (मोटा अनाज) के उपभोग एवं प्रोत्साहन के क्रम में जागरूकता रैली निकाल कर किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण पखवाडा का आयोजन तीन अप्रैल तक चलेगा। स्वास्थ्य आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि बताया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। बताया कि मोटा अनाज में प्रोटीन, फाइवर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, फास्फोरस, पोटैशियम और विटामिन बी कांप्लेक्स जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं । जो बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये बेहतर है। इसके साथ ही ब्लाक स्तरीय स्थानीय साग सब्जियों के आधार पर रेसिपी का प्रदर्शन एवं स्वास्थ्य केंद्रों तथा एएनएम सेंटर पर मोटा अनाज पर ध्यान केंद्रीत करने वाली आहार पद्धतियों पर जागरूकता शिविर के आयोजन किये जायेंगे। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के अंतर्गत विजेता बच्चे के माता पिता को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया जायेेगा। इस दौरान बाल विकास अधिकारी संजीता सिंह, विमल चौबे तथा सभी सीडीपीओ, सुपर वाईजर एवं मुख्य सेविका कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।