मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता संपन्न

मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता संपन्न

प्रयागराज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता तथा सम्मान समारोह का आयोजन ब्रिज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी प्रयागराज में किया गया । इस विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी तथा प्रतापगढ़ के जनपदीय प्रदर्शनी के विजेता छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।
प्रदर्शनी में 60 मॉडल प्रस्तुत किया गये जिसमें से 10 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज, कोरांव के कार्तिकेय सिंह को प्रथम स्थान, सीएवी इंटर कॉलेज के अंश मिश्रा को द्वितीय स्थान तथा आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज चरवा कौशांबी की पारुल पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमश रुपए 5000, 3000 तथा 2000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। तकनीकी छात्रों के ग्रुप में यूनाइटेड कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के आयुष कुमार तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, इन्हें ₹3000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों में धर्मा देवी इंटर कॉलेज कौशांबी के आर्यन पांडेय, सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के कार्तिकेय पाल, राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के नितिन मौर्य, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर के कृष्ण कुमार मौर्य तथा जय मां दुर्गे इंटर कॉलेज कौशांबी के अनुराग गुप्ता तथा तकनीकी छात्रों के ग्रुप में यूनाइटेड कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के अंबर मिश्रा और गौरव मिश्रा शामिल रहे। चयनित प्रतिभागियों को अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज मंडल प्रयागराज अमृतलाल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार नहीं होती इसमें जीत और सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि विज्ञान सभी छात्रों के लिए होना चाहिए क्योंकि प्रकृति विज्ञान का ही मानव कल्याणकारी रूप है। विज्ञान वास्तव में प्रकृति को समझना तथा समझ कर मानव जीवन को सरल सहज व आसान बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल श्री अमृतलाल ने प्रतिभागियों को क्या, कैसे ,क्यों से आगे बढ़कर वाद-विवाद और संवाद को भी अपनाने की सीख दी। जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज के कोऑर्डिनेटर डॉ लालजी यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद स्तर के चयनित अभ्यर्थी ही प्रतिभाग किए हैं। आज आयोजित की गई मंडलीय प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागी 28 मार्च को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे |अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य रजनी शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक रणजीत सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न जनपदों के जिला विज्ञान समन्वयक प्रतिभागी छात्र छात्राएं उनके मार्गदर्शक शिक्षक सम्मिलित हुए। निर्णायको में नासी के डॉसंतोष शुक्ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ दिनेश यादव ईसीसी के डॉ प्रेम प्रकाश सिंह सी एम पी के डॉ प्रवीण कुमार सिंह तथा आईईआरटी के डॉ यतींद्र गौरव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *