प्रयागराज: नये सत्र 2023-24 हेतु ज्वाला देवी गंगापुरी में प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा हुई संपन्न।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में आज दिनांक 24/03/2023दिन शुक्रवार को सत्र 2023-24की प्रवेश परीक्षा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख दीपक कुमार मिश्र, कनक सिंह, धनंजय कुमार व लक्ष्मीशंकर त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में बच्चे बड़े उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।कक्षा LKG से एकादश तक की प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा में 494 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।प्रधानाचार्य श्रीमान युगल किशोर मिश्र जी ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि 25/03/23को दोपहर 02:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित होगा,प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थी 1अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक अपना प्रवेश करा सकेंगे। उसके बाद स्थान शेष रहने पर प्रतीक्षा सूची के परीक्षार्थी प्रवेश ले सकेंगे।
