देश का धन लेकर भागे मोदियों को पिछड़ों से जोड़ना पिछड़ों का अपमान है संजय गुर्जर
झुग्गी झोपड़ी संवादाता
नोएडा 2 7 मार्च को भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि पिछड़ा वर्ग से देश का पैसा लेकर भागे हुए मोदियों का कोई लेना-देना नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि राहुल गांधी ने देश का पैसा लेकर भागे ललित मोदी व नीरव मोदी को चोर कहा है, यह पिछड़ा वर्ग का अपमान है, मैं बाबा से जानना चाहता हूं कि 2017 में सरकार परिवर्तन होने पर आप ने मुख्यमंत्री आवास को गंगा-जल से धुलवाया था यह किसका अपमान था? पिछड़ा वर्ग के एक मुख्यमंत्री से आप इतनी हीनता रखते हो तो आम पिछड़ा वर्ग के लोगों से कितनी रखते होंगे? इस से बड़ा तो कोई अपमान नहीं हो सकता। राहुल गांधी ने तो केवल चोरों को चोर कहा है तो इसे पिछड़ा वर्ग से क्यों जोड़ रहे हैं? क्या पिछड़ा वर्ग की पहचान चोरों से है? या देश का पैसा लेकर भागे दोनों मोदी पिछड़ा वर्ग के सिरमौर हैं? देश में समझ नहीं आ रहा कि हो क्या रहा है? संवैधानिक पदों पर बैठे लोग उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।हमारा राहूल व कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन किसी के साथ भी गलत हो तो हम उसका विरोध करेंगे। लोकतंत्र में यह बात और चीजें ठीक नहीं है। इससे समाज व देश का स्वरूप खराब होता है, सत्ता आती-जाती रहती है लेकिन राजनैतिक लोगों को राजनीतिक मर्यादा को नहीं भूलना चाहिए। रामपुर में एक ही परिवार के दो लोगों की सदस्यता खत्म करना और अब राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना बहुत बड़ी गलत बात है। बीस लाख लोग सांसद चुनते हैं और पांच लाख लोग विधायक चुनते हैं। यह अडानी का टेंडर नहीं है। न्याय- पालिका को भी ध्यान देना होगा सही और गलत फैसले लेने के लिए।